सीटीईटी एग्जाम में अच्छे नंबर हासिल करने में मिलेगी मदद अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी सफलता

हम आपको कुछ ऐसे लास्ट मिनट टिप्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका एग्जाम से पहले ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अंतिम समय में इन बातों का ध्यान रखकर आप एग्जाम में बेहतर अंक हासिल कर सकते हैं। आइए डालते हैं एक नजर।

-किसी भी एग्जाम को क्रैक करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप पैनिक न करें। अक्सर ऐसा होता है कि परीक्षा से एक या दो दिन पहले स्टूडेंट्स स्ट्रैस में आ जाते हैं कि पता नहीं कि वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं। इस तरह की बातों को सोच-सोच कर वे परेशान होते रहते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना है कि वे घबराए नहीं। अपने पर पूरा भरोसा रखें।

-एग्जाम के अंतिम समय में कुछ भी नया न पढ़ें। कोई भी नए चैप्टर कवर करना नुकसानदायक हो सकता है। इसकी वजह साफ है कि नया कुछ पढ़ने के चलते आप पुराने टॉपिक्स पर फोकस नहीं कर पाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आपने अभी तक जो पढ़ा है केवल उस पर फोकस करें।

  • एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए यह भी जरूरी है कि नया पढ़ने से बचने के साथ-साथ आप पुराना पढ़ा हुआ रिवाइज करने पर खूब ध्यान दें। अभी तक आपने जितने भी चैप्टर, टॉपिक कवर कर लिए हैं उन्हें खूब दोहराएं। रिवाइज करने के दौरान अगर आपको कोई समस्या है तो उसे क्लीयर कर लें।

Related Articles

Back to top button