हरदोई। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में लगी सीटी स्कैन मशीन बुधवार खराब हो गई। इसके सॉफ्टवेयर में आई खराबी के कारण एक भी मरीज का सीटी स्कैन नहीं हो पाया।
सॉफ्टवेयर सही होने की उम्मीद में शाम चार बजे तक मरीज और तीमारदार बैठे रहे, लेकिन खामी दूर न हो पाने के कारण इन लोगों को निराश लौटना पड़ा। जिला अस्पताल परिसर में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत सीटी स्कैन मशीन कई साल पहले लगी थी।
इस सीटी स्कैन मशीन के कारण बड़ी संख्या में रोगियों को फायदा मिल रहा था। मशीन के काम न करने की स्थिति में मरीजों को या तो प्राइवेट सीटी स्कैन सेंटर जाना पड़ता है या फिर लखनऊ की दौड़ लगानी होती है।
होली के बाद बुधवार को काफी मरीज ओपीडी में पहुंचे। चिकित्सकों ने लगभग सौ मरीजों को सीटी स्कैन कराने के लिए लिखा। यह मरीज सीटी स्कैन कराने पहुंचे भी, लेकिन यहां पता चला कि सीटी स्कैन मशीन का सॉफ्टवेयर खराब हो गया है और इसके चलते सीटी स्कैन नहीं हो पा रहे हैं।
सीटी स्कैन के तकनीकी सहायक अंकित यादव ने सॉफ्टवेयर में खराबी की जानकारी कंपनी के उच्चाधिकारियों को दी, तो ऑनलाइन ही सॉफ्टवेयर में आई खामी को दूर करने की कोशिश की जाने लगी। शाम चार बजे तक भी मशीन सही नहीं हो पाई।
- मझिला थाना क्षेत्र के जमुरा निवासी जैरूना के सिर में चोट आई थी। ओपीडी में डाक्टर को दिखाया तो सीटी स्कैन लिखा गया। सेंटर पर पहुंचने पर पता चला कि मशीन खराब है। निराश होकर वापस घर चली गईं।
- हैबतपुर निवासी शिवराज भी ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने आए थे। डॉक्टर ने सीटी स्कैन कराने की सलाह दी। अस्पताल परिसर में ही सीटी स्कैन कक्ष में पहुंची तो पता चला कि मशीन सही नहीं है।
सीटी स्कैन मशीन खराब होने के बारे में जानकारी मिली है। ऑनलाइन दुरुस्त कराए जाने का काम चल रहा है। उम्मीद है कि बृहस्पतिवार सुबह तक मशीन सही हो जाएगी और मरीजों का सीटी स्कैन हो सकेगा।