हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने काफी अहम फैसला सुनाया है. जस्टिस सुशील कुकरेजा की पीठ ने उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें एक महिला ने कर्मचारी मुआवाजा कानून के तहत मुआवजे की मांग की थी. अदालत ने कहा कि एक ही दुर्घटना के लिए कई दफा क्लेम – पैसे का दावा नहीं ठोका जा सकता.
अदालत ने साफ किया कि अगर मृतक कर्मचारी की पत्नी और बेटी ने 2015 ही में मामले का निपटारा कर लिया है तो उनकी मां साल 2023 में नई मांग नहीं कर सकती. क्या है पूरा मामला और किस तरह वह यहां तक पहुंचा, इंश्यूरेंस करने वाली कंपनी ने अदालत में किस तरह की दलीलें दीं, आइये समझें.
क्या है ये पूरा मामला?
ये पूरा मामला राजू नाम के एक ट्रक ड्राइवर से जुड़ा है. साल 2013 में सड़क दुर्घटना में राजू की मौत हो गई थी. वे अपनी गाड़ी में ईंट लेकर चंडीगढ़ से थेओग जा रहे थे. थेओग शिमला जिले में है. राजू के निधन के बाद उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने क्लेम किया और मामले का निपटारा हो गया.
बाद में, उनकी मां शीबी देवी ने दावा किया कि उनका गुजर-बसर भी बेटे ही की कमाई पर था. कंपनी ने भी माना कि राजू उनके यहां कर्मचारी थे, उनके पास सही ड्राइविंग लाइसेंस थे और उनकी तनख्वाह ये थी. हालांकि, टाटा एआईजी – जिसने इंश्यूरेंस किया था, उन्होंने राजू के मां के दावे को ठुकरा दिया.
उनकी दलील थी कि चूंकि राजू की पत्नी और बेटी इस मामले को साल 2015 ही में निपटा चुकी हैं, नया मुआवजा नहीं मिल सकता. टाटा एआईजी की दलील थी कि साल 2015 में मुआवाजा कमिश्नर के सामने इसको लेकर एक समझौता तक हो चुका है.
फिर पेंच कहां से आ गया?
दरअसल, 2023 में मुआवजा कमिश्नर ने शीबी देवी को 2 लाख 34 हजार 53 रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी. साथ ही, 1 लाख 5 हजार 324 रूपये का जुर्माना उस कंपनी पर लगा दिया था जिसके लिए राजू ड्राइवरी करते थे.
राजू की मां को मुआवजा देने का आदेश कमिश्नर ने इसलिए दिया क्योंकि उन्होंने माना कि वे भी राजू की कमाई पर ही निर्भर थीं. जबकि साल 2015 में जो निपटारा हुआ था, उससे उनको बाहर रखा गया.
इसके बाद, ये हुआ कि कमिश्नर के फैसले के खिलाफ इंश्यूरेंस कंपनी और राजू जिनके लिए काम करते थे – उस कंपनी ने अपील दायर कर दिया. इन्होंने राजू के मां के दावे में दम नहीं होने की बात की.
दलीलें और अदालत का फैसला
टाटा एआईजी और कंपनी ने दलील दी कि महिला की याचिका को इसलिए नहीं सुना जा सकता क्योंकि राजू की पत्नी और बेटी पहले ही इस मामले का निपटारा कर चुकी है. उनकी दलील थी कि एक ही सड़क हादसे को लेकर मुआवजा की राशि बार-बार नहीं मांगी जा सकती.
वहीं, राजू की मां की दलील थी कि वह अपने बेटे की कमाई पर निर्भर थीं. बावजूद इसके उनको 2015 के क्लेम से बाहर रखा गया. उनका दावा था कि इंश्यूरेंस कंपनी ने समझौता करते हुए इस बात को सही से नहीं परखा कि राजू की कमाई पर कौन-कौन निर्भर था. इसलिए, 2015 के समझौते को जायज नहीं माना चाहिए.
अदालत ने कंपनी और इंश्यरेंस करने वाले टाटा एआईजी के इस दलील में दम पाया कि किसी सड़क दुर्घटना के मामले में एक ही बार क्लेम किया जा सकता है. इस तरह अदालत ने शीबी देवी की अपील को ठुकरा दिया.