देश और समाज तभी आगे बढ़ेगा जब समाज में रहने वाले सभी आगे बढ़ेंगे

महमूदाबाद, सीतापुर। देश और समाज तभी आगे बढ़ेगा जब समाज में रहने वाले सभी आगे बढ़ेंगे। पढ़ाई के साथ-साथ समाज के गरीब, शोषित, पीड़ित लोगों को उनके अधिकारों कर्तव्यों की जानकारी उपलब्ध करवाकर न्याय दिलाने में सहायता करना भी हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। आप सभी समाज का दर्पण है। जब आप शिक्षित होंगे तभी समाज भी शिक्षित होगा।
सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के शास्त्री सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर मनोज कुमार तृतीय के निर्देश पर गुरूवार आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे व मां भारती के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करते हुए मुख्य अतिथि अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के सचिव नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने यह बात कही। उन्होंने कहा सरकार की अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ हमे जानकारी के अभाव के चलते नहीं हो पाता।

आप सभी का यह सौभाग्य है कि प्रदेश की सिरमौर संस्था के विद्यार्थी है। इस शिविर में बताई गई सभी जानकारियों को समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पहुंचाएं। स्पेशल न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक मिश्र ने कहा पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी शामिल होकर माता-पिता अभिभावकों के साथ विद्यालय का नाम रोशन करें। एनसीसी, एनएसएस, स्काउटिंग जैसी अन्य कार्यक्रम आपके जीवन में परिवर्तन लायेंगे। एलएडीसी सुभांशी तिवारी ने कहा कि जैसी संगति होगी वैसा ही समाज परिलक्षित होगा। महिलाओं का सम्मान कीजिए। महिलाओं को अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने दिव्यांग जन अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज निषेध अधिनियम सहित अनेक जानकारियां दी।

डीपीओ प्रिया पटेल ने भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन सहित अन्य योजनाओं को जानकारी विद्यार्थियों को देते हुए इन्हें समाज में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने के लिए कहा। इससे पूर्व कॉलेज के चेयरमैन आरके वाजपेयी विरल, डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर वाजपेयी, सांस्कृतिक प्रमुख प्रतिभा सिंह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश वर्मा, महामंत्री राजकिशोर वर्मा ने मुख्य अतिथि अपर जिला सचिव नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, स्पेशल न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक मिश्र, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम अक्षी गिल, सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रिया मिश्रा, तन्मय जायसवाल, अंजू यादव, आकांक्षा पिपिल, मनुज कृष्ण मिश्र, रंजीत जायसवाल, एलएडीसी सुभांशी तिवारी, डीपीओ प्रिया पटेल, मध्यस्थ अधिवक्ता विमल मोहन मिश्र का माल्यार्पण, स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र दीक्षित व अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन कॉलेज के चेयरमैन आरके वाजपेयी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक शिव सेवक मिश्र, नवनीत पांडेय, वीरेंद्र मिश्र, राकेश शुक्ल, अनीता वर्मा, तुषार तिवारी, मनोज गुप्त सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

इनसेट
मुख्य अतिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा 2023 हाईस्कूल की यूपी टॉपर प्रियांशी सोनी, 2024 की हाईस्कूल यूपी टॉपर प्राची निगम, प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली नव्या सिंह, पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली अंशिका वर्मा, छठवा स्थान प्राप्त करने वाली वर्तिका सोनी, सातवां स्थान प्राप्त करने वाली अंशी मौर्या, आठवां स्थान प्राप्त करने वाली अगम्या वर्मा, नवां स्थान प्राप्त करने वाले हेमंत वर्मा व दसवां स्थान प्राप्त करने वाली अपर्णा गुप्ता को सम्मानित किया। एथेलेटिक्स में नेशनल लेवल पर चुनी गई रितिका पटेल व जूडो में बेस्ट फाइटर रिवॉर्ड प्राप्त रीतांशु कुमार को भी मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अथियों ने सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button