ज़ैदपुर बाराबंकी। विद्युत उपकेंद्र जैदपुर सहित सफदरगंज व मोहना में तैनात 50 से ज्यादा संविदा कर्मचारी को पिछले दो महीने से मानदेय नहीं दिया गया है। जिससे नाराज संविदा कर्मियों ने शुक्रवार को सुबह से काम बंद कर ज़ैदपुर पावर हाउस पर धरने पर बैठ गए थे। एसडीओ ने दो दिन में मानदेय दिलाने का भरोसा दिलाया तो संविदा कर्मियों ने हड़ताल खत्म कर दोपहर में काम पर लौटे थे।
संविदा कर्मियों का कहना है कि मई जून की भीषण गर्मी में दिन-रात आपूर्ति नियमित रूप से चालू रखने में मेहनत की है। लेकिन अब मानदेय समय से नही दिया जा रहा है। जिससे परिवार का जीवन यापन करने में कठिनाई होती है। मानदेय नही मिलने से नाराज ज़ैदपुर सब डिवीजन के संविदा कर्मियों ने पावर हाउस पर जमा होकर प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि कार्यकारी संस्था द्वारा जिस तरह से 24 घंटे संविदा कर्मियों से कम लिया जा रहा है। तो समय से मानदेय भी देना चाहिए। सफदरगंज,मोहना सहित ज़ैदपुर सब डिवीजन में 50 के करीब संविदा कर्मियों द्वारा बिजली विभाग का ज्यादा तर काम कराया जाता है। मानदेय की मांग को लेकर मो वसी,सुरेंद्र कुमार,रोहित शुक्ला,नरेंद्र सिंह,पुल्ली,फुरकान,संजय, इरशाद अहमद,सहित संविदा कर्मियों ने आधा दिन के लिए हड़ताल की थी। एसडीओ संदीप सिंह ने बकाया मानदेय जल्दी दिलाने का आश्वासन दिया है। तबजाकर संविदा कर्मियों ने अपना धरना समाप्त कर कार्य पर लौट आए।