मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए संविधान बदल देगा विपक्षी गठबंधन… PM मोदी ने कही ये बड़ी बात…

मिर्जापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को साम्प्रदायिक और जातिवादी बताया। यह हुए उन्होंने दावा किया कि विपक्ष ने मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए संविधान बदलने का फैसला कर लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मिर्जापुर के मड़िहान रोड पर बरकछा कलां में एक लोकसभा उम्मीदवार के समर्थन में रैली की। इस दौरान उन्होंने मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक अपना दल की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और राबर्ट्सगंज की उम्‍मीदवार रिंकी कोल के समर्थन में आयोजित एक संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा)-कांग्रेस वोट बैंक के लिए समर्पित हैं, जबकि मोदी पिछड़ों तथा गरीबों के अधिकारों के लिए समर्पित है।

Related Articles

Back to top button