कांग्रेस दोनों सीटों पर उतारेगी महिला उम्मीदवार, जानें किसे मिल सकता है टिकट

यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को 2 सीटें मिली हैं. सपा सात सीट पर चुनाव लड़ रही है. कुंदरकी सीट को छोड़कर सपा ने अपने कोटे की सभी छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, कांग्रेस की झोली में गाजियाबाद और अलीगढ़ की खैर सीट आई है.

इन दोनों सीट पर कांग्रेस महिला प्रत्याशी उतार सकती है. सूत्रों के मुताबिक, खैर विधानसभा से डॉ. चारु केन को टिकट मिल सकता है जबकि गाजियाबाद से डॉली शर्मा मैदान में उतर सकती हैं. चारु कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हो गई थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रही थीं. वहीं, उपचुनाव से ठीक पहले चारु ने बसपा को झटका देते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया.

UP में किन 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें करहल, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, कुंदरकी, मीरापुर, सीसामऊ, खैर और गाजियाबाद सीट शामिल हैं. सपा इनमें से छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है जबकि कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कांग्रेस की झोली में जो दो सीटें आई हैं, 2022 के विधानसभा चुनाव में उन दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

अखिलेश ने किन सीटों पर किसे उतारा
अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से लालजी वर्मा की पत्नी शोभा वर्मा को उतारा है.
मैनपुरी की करहल सीट से तेज प्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.
मिर्जापुर की मझवां से पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी डॉ. ज्योति बिंद को टिकट दिया गया है.
कानपुर की सीसामऊ से पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है.
प्रयागराज की फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी को मैदान में उतारा है.
मुजफ्फरनग की मीरापुर सीट से सुंबुल राणा को टिकट दिया है.

Related Articles

Back to top button