अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा तथा जननायक राहुल गांधी जी द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा एवं देश के गरीबों, वंचितो, पिछड़ों, दलितों, तथा अल्पसंख्यकों के हक और हकूक के लिए सड़क से लेकर सदन तक किये जा रहे संघर्षों से प्रेरित होकर जनपद चित्रकूट के बहुजन समाज पार्टी से चित्रकूट विधानसभा के प्रत्याशी रहे पुष्पेन्द्र सिंह जी ने आज अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर अपने पुराने घर कांग्रेस में वापसी की।
इस मौके पर राय ने पुष्पेन्द्र सिंह सहित उनके समर्थकों के गले में तिरंगा पट्टिका पहनाकर तथा पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई तथा उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, पूर्व एम0एल0सी0 दीपक सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी चित्रकूट के अध्यक्ष कुशल पटेल, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, आर0पी0 सिंह, हरनाम सिंह, राकेश पाण्डेय, संजय सिंह, सोमेश सिंह चौहान, डॉ0 अमित राय, डॉ0 श्रवण गुप्ता, आलोक सिंह रैकवार, सोम विकल सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के उपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी ने जिस प्रकार से भारत जोड़ो यात्रा तथा भारत जोड़ो न्याय कर देश की जनता के दुख दर्द को समझा एवं उसे महसूस किया है, उसका परिणाम इस देश एवं प्रदेश की जनता ने विगत हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देकर दिखाया है।
उन्होंने कहा कि लोगों की कांग्रेस पार्टी तथा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के प्रति आस्था बढ़ी है और प्रतिदिन कई राजीतिक दलों को छोड़कर कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे है। जिससे कांग्रेस का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है, निश्चित ही प्रदेश में होने वाले उपचुनाव तथा 2027 के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की विजय होगी और भाजपा की तानाशाह सरकार से मुक्ति मिलेगी।
सिंह के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से वरूण कुमार सिंह, विनय सिंह चौहान, अमरेंद्र मिश्रा (मुन्ना मिश्रा), अविनाश श्रीवास्तव, अजय उपाध्याय, देवेन्द्र सिंह, कुलभूषण तिवारी, रामचरण सिंह, संजीव सिंह, शिव विशाल सिंह, आदि शामिल रहे।