कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं. इसी बीच सभी पार्टियों ने दिल्ली की सत्ता हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी पूरा दम-खम लगा रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है और बीजेपी भी मैदान में डट कर खड़ी है. इसी बीच कांग्रेस के नेता ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर निशाना साधा है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से मैदान में उतरे हैं. इसी सीट से कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया हैं. संदीप दीक्षित ने इसी बीच आम आदमी पार्टी के 5 साल के काम और कार्यकर्ताओं को लेकर निशाना साधा है.

कांग्रेस ने साधा AAP पर निशाना
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के वोटर्स लिस्ट को लेकर किए जा रहे दावों पर कहा कि अगर वोटर लिस्ट में नाम कट गए हैं तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उसकी लिस्ट बनाकर, एप्लीकेशन फोर्म लेकर उसको लेकर जाए और जो नाम कट गए हैं जो जोड़ने हैं तो उसको भी लेकर जाए.

साथ ही उन्होंने कहा, जमीन पर तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कुछ कर नहीं रहे. 90 प्रतिशत इनके पेड कार्यकर्ता है. जब पेड कार्यकर्ता होगा तो वो उस तरह की मेहनत थोड़ी करेगा, साथ ही उन्होंने कहा, हर पार्टी वर्कर को प्रतिदिन 600 रुपये दिए जाते हैं. यह लोग सिर्फ नई दिल्ली में 5 करोड़ रुपये का खर्चा करेंगे.

“पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए जा रहे पैसे”
संदीप दीक्षित ने कहा, पार्टी के पास 5 करोड़ रुपये कहां से आए मैं आपको इसके आंकड़े दे सकता हूं. पूरी दिल्ली में जो मुझे पता चला है कि पार्टी 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी. उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी के हर बूथ पर 12 लोग हैं, जिन्हें वो हर व्यक्ति को 600 रुपये दे रहे हैं. अगर यह सही है तो पता चल गया कि कौन सा घोटाला हुआ है, शराब घोटाले का पैसा कहां गया यह कहीं ढूंढने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा इन सब चीजों को लेकर हम चुनाव आयोग के पास जाएंगे.

पार्टियां जारी कर रही लिस्ट
दिल्ली चुनाव को लेकर आज यानी 7 जनवरी को दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करने वाला है. साथ ही आम आदमी पार्टी ने चुनाव के लिए सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, कई सीटों पर कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने हाल ही में 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की है.

Related Articles

Back to top button