कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने पर भड़की कांग्रेस…

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक ने सीधे रूप से कहा है कि जब भी त्योहारों का मौसम आता है. बीजेपी सरकार महंगाई बढ़ाकर आम लोगों की कमर तोड़ देती है. बीजेपी ने भी कांग्रेस के आरोप का उन्हीं की भाषा में जवाब दे दिया है.

सरकार की ओर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपए के लगभग की बढ़ोतरी की गई है. इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर में हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व आते हैं. अब नवरात्रि के बाद दीपावली, दशहरे का पर्व शुरू हो जाएगा. ऐसी स्थिति में सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर गरीबों को महंगाई की मार में झोंक दिया है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से बाजार में खान-पान की वस्तुओं के दाम में इजाफा हो जाएगा. रागिनी नायक ने उदाहरण देते हुए बताया कि ठेला गाड़ी पर खान-पान की वस्तुएं बेचने वाले से लेकर रेस्टोरेंट और होटल संचालकों द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता है. इनके दामों में बढ़ोतरी होने से व्यापारियों द्वारा खानपान की वस्तुओं के दाम बढ़ाए जाएंगे, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ेगा.

कांग्रेस ने अभी आरोप लगाया कि सरकार एक तरफ गरीबों को 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा कर रही है वहीं दूसरी तरफ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं. इससे बीजेपी सरकार की नियत पर सवाल उठता है. रागिनी नायक नहीं अभी कहा कि कांग्रेस ने कमर्शियल गैस सिलेंडर को दाम बढ़ाने के बाद श्रद्धांजलि दे दी है.
1906 का हो गया कमर्शियल गैस सिलेंडर
उज्जैन के गैस एजेंसी संचालक गोपाल माहेश्वरी के मुताबिक कमर्शियल गैस के दाम बढ़ने से अब गैस सिलेंडर 1906 रूपए में उपलब्ध हो रहा है. उन्होंने बताया कि यह गैस सिलेंडर 19 किलो का होता है. इसका प्रयोग अधिकांश व्यवसायिक तौर पर किया जाता है. मांगलिक कार्यों में भी व्यावसायिक गैस सिलेंडर का ही उपयोग होता है. इस गैस सिलेंडर के दाम घरेलू गैस सिलेंडर से अधिक हैं.

Related Articles

Back to top button