जहरीली गैस के प्रभाव में तीन सफाईकर्मियों की हालत बिगड़ी

बगैर मास्क सीवर टैंक सफाई के दौरान हुआ हादसा

सफाईकर्मियों के पास मास्क व अन्य सुरक्षा उपकरण नहीं थे मौजूद

उन्नाव। सीवर टैंक सफाई के दौरान तीन सफाईकर्मी उसमें गिर गए। जहरीली गैस के प्रभाव में आने से तीनों बेहोश हो गए। तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से तीनों को कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि टैंक सफाई के दौरान सफाईकर्मियों के पास मास्क व अन्य सुरक्षा उपकरण नहीं थे। घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब निवासी राम आसरे पुत्र मोहन व पप्पू पुत्र नन्हके, छोटा चौराहा निवासी जितेंद्र पुत्र साहब लाल शिवनगर मोहल्ले में सीवर लाइन की सफाई करने गये थे। सफाई के लिये तीनों नीचे उतरे ही थे कि अचानक जहरीली गैस की चपेट में आ गये।


जहरीली गैस की चपेट में आने से तीनों की हालत बिगड़ गयी। चीख सुन बाहर मौजूद अन्य साथी कर्मचारियों को घटना की जानकारी हुयी। साथी कर्मचारी ने किसी तरह तीनों को सीवर लाइन से बाहर निकाला और इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों तीनों की हालत गंभीर देखते हुये उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया।
कानपुर ले जाने वाली एंबुलेंस में ऑक्सीजन न होने के कारण परिजनों में हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद तीनों को फिर से वार्ड में शिफ्ट किया गया और दूसरी एम्बुलेंस बुलाकर तीनों को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया।


घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से बातचीत की और तीनों मरीजों के लिये कानपुर में बेहतर उपचार का आश्वासन दिया। बताया गया कि टैंक सफाई के दौरान सफाईकर्मियों के पास मास्क व अन्य सुरक्षा उपकरण न होने के कारण जहरीली गैस के प्रभाव में आने से तीनो बेहोश हुए और हालत बिगड़ गयी।

Related Articles

Back to top button