जिलाधिकारी मोनिका रानी के अध्यक्षता में संपन्न हुई संपूर्ण समाधान दिवस।

मिहींपुरवा बहराइच- महीने की पहले शनिवार को मिही पुरवा ब्लॉक सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुई। समाधान दिवस में काफी संख्या में तहसील के अलग-अलग क्षेत्र से विभागों से संबंधित फरियादी अपनी अपनी समस्या लेकर पहुंचे, जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मौके पर फरियादियों की समस्या को सुनते हुए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जांच कर गुणवत्ता पूर्वक समाधान करने के निर्देश दिये है। राजापुर गिरंट लेखपाल बंसीलाल राना को कार्य में मिली अनियमिताओं को लेकर तत्काल निलंबित कर दिया गया।

समाधान दिवस में कुल 72 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 7 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए कहा गया है, हालांकि कार्यक्रम के अंत में लेखपाल संघ ने बचाव में अपना पक्ष रखा, जिलाधिकारी ने कहा फिलहाल नोटिस जारी की जा चुकी है, तहसील दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, सीडी ओ आर रम्या, उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार, तहसीलदार अंबिका चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकार राहुल पांडे, सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button