हिन्दू रक्षा समिति ने बैठक कर बनाई रणनीति

सोनभद्र। बांग्लादेश के अन्दर आतातायियों के द्वारा वहां के अल्पसंख्यक समाज हिन्दू, सिक्ख, जैन, बौद्ध समाज के उपर हो रहे आक्रमण सामुहिक नरसंहार उनकी संपत्तियों का लूटपाट आगजनि अल्पसंख्यक समाज कि माताओं बहनों के साथ बलात्कार के पश्चात् उनकी हत्या एवं सरकारी नौकरियों से जबरजस्ती इस्तिफा दिलवाने कि घटनाओं ने पूरे भारतीय समाज को झकझोर कर रख दिया है। उक्त आशय कि जानकारी देते हुए हिन्दू रक्षा समिति के प्रमुख विद्याशंकर पाण्डेय ने कहा कि अपने सोनभद्र जिले मे आगामी 24 अगस्त को सभी सामाजिक संगठनो के द्वारा सोनभद्र जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन और ज्ञापन देने का कार्यकम किया जायेगा श्री पाण्डेय ने बताया कि सभी सामाजिक संगठनों के साथ हिन्दू रक्षा समिति 24 अगस्त को ठिक 11.00 बजे रामलीला मैदान राबर्ट्सगंज मे एकत्र होकर वहीं से जूलूस के रुप मे शान्तिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए शीतला मंदिर चौराहे से पुराना सिनेमा हाल से महिला थाना होते हुए जिला कचहरी वाले मार्ग से स्वर्ण जयन्ती चौराहे से होकर पुनः रामलीला मैदान मे पहुंचकर सभा के रुप परिवर्तित हो जायेगा जिसमे जिले के जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जायेगा। प्रदर्शन मे लगभग 6000 कि संख्या रहने वाली है।

इस मौके पर नर सिंह त्रिपाठी, सत्यप्रताप सिंह, जयप्रकाश , संतोष धर्मेन्द्र पाण्डेय, राजीव कुमार, भूपेश चौबे , नन्दलाल , रमेश मिश्रा, डॉ धर्मवीर तिवारी, अजीत चौबे, अशोक मिश्रा, रामलगन, महेश, कृष्णमुरारी गुप्ता, रामसुन्दर निषाद, अजीत रावत, रुबी प्रसाद, पुष्पा सिंह, तिरथराज, प्रमिला त्रिपाठी, चित्रा जालान, रामबहादुर सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button