निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
मलिहाबाद तहसील समाधान दिवस के मौके पर कमिश्नर रोशन जैकब ने पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
बीते शनिवार को समाधान ना हो पाने के कारण सोमवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें फरियादियों ने पहुंचकर अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों को बताई। मलिहाबाद तहसील सभागार में पहुंची कमिश्नर रोशन जैकब ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को उन्हें जल्द से जल्द निश्तारित करने के निर्देश दिए हैं। तहसील समाधान दिवस में अचानक पहुंची कमिश्नर तो हड़कंप मच गया कुछ जिम्मेदार गैर हाजिर मिले जिस पर वह नाराज हुई हैं। तहसील समाधान दिवस में राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित ज्यादा शिकायते दर्ज हुई है। मलिहाबाद बार एसोसिएशन की तरफ से अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है।