जिलाधिकारी ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

किसान सम्मान दिवस के अवसर पर सम्मानित हुए 26 प्रगतिशील किसान।

कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को उन्नत खेती के बताए गए गुर।

गौरीगंज अमेठी। शनिवार को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस, रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं दो दिवसीय मिलेट्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने फीता काटकर एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के 26 प्रगतिशील किसानों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें 12 किसान कृषि विभाग के, 06 मत्स्य विभाग के, 06 उद्यान विभाग के एवं 02 किसान प्राकृतिक विधि से खेती करने वाले शामिल हैं। इस अवसर पर मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हित में अनेक कार्यक्रम संचालित किए हैं एवं किसानों की आर्थिक आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी कैसे दोगुनी हो इसके लिए बहुत सारे कदम उठाए गए हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस गोष्ठी का उद्देश्य है की किसानों के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाना एवं उन्हें उन्नत कृषि के संबंध में जानकारी देना है। गोष्ठी में किसान अपनी समस्याओं को सीधे संबंधित अधिकारी को बता सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में खेती घाटे का धंधा नहीं है किसान अपनी जमीन पर सभी प्रकार की खेती करने के साथ ही पशुपालन का कार्य भी करें, आज के दौर में फूलों की खेती से अच्छी आमदनी हो सकती है, किसान अपनी जमीन पर पारंपरिक खेती के साथ-साथ आधुनिक एवं उन्नत कृषि भी करें इसके लिए सरकार ने किसानों के हित में कई योजनाएं भी संचालित की हैं जो उन्हें आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। किसान सम्मान दिवस में जनपद के आए हुए किसानों को फसल उत्पादकता बढ़ाने व अपनी आय दोगुनी करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिक रेनु कुमारी द्वारा मिलेट्स, डॉ सत्येंद्र सिंह द्वारा पशुपालन, डॉक्टर आरके आनंद एवं ओपी सिंह द्वारा उन्नत कृषि के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त गोष्ठी में प्रगतिशील किसानों द्वारा भी खेती एवं पशुपालन करके अपनी आय को कैसे दोगुना किया जाए इस बारे में अपने अनुभव साझा किए गए। इसके साथ ही गोष्ठी में कृषकों को कृषि संबंधी योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, फसल बीमा योजना, कृषि यंत्र आदि की विस्तृत जानकारी दी गई एवं किसानों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ एलबी यादव, जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक गणेश यादव, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ हरिओम मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button