जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षकों के साथ की बैठकभूमि पैमाईश से सम्बन्धित प्रकरणों का समय से निस्तारण करने के दिये निर्देश

बहराइच । जनपद में विभिन्न विभागों की परियोजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया कि विगत तीन माह के निर्णित धारा-24 के वादों का शत प्रतिशत पैमाईश सुनिश्चित कराये। साथ ही कुर्रा से सम्बन्धित आख्या भी समय से उपलब्ध कराते रहे ताकि बटवारे से सम्बन्धित मामलों का भी समय से निस्तारण सुनिश्चित हो सके।

इसके अलावा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में मृतक व्यक्तियों का तत्काल पोस्टमार्टम की कार्रवाई के साथ-साथ अन्य समस्त औपचारिकताएं त्वरित ढंग से सम्पन्न करे ताकि प्रभावित लोगों को शासन द्वारा अनुमन्य सहायता समय से उपलब्ध करायी जा सके। विभिन्न कार्याे के लिए खोदे गये गड्ढ़ो में बरसात के दिनों में पानी भर जाने से कई घटनाएं घटित हुई है। एैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार करें कि गड्ढ़ो में न जाय और न ही बच्चों को जाने दे। बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, राजस्व निरीक्षक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button