सीएमओ ने कार्यालय परिसर स्थित पार्क में लगे हरे भरे पेड़ों को कटवाया

हमीरपुर : पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हर वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार व्यापक पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाकर लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए जागरूक करती है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ डा. गीतम सिंह ने अपने कार्यालय में कई वर्षों से लगे हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलवा दी और बताया कि परिसर में धूप नहीं आती थी। साथ ही इन पेड़ों के गिरने से इमारत क्षतिग्रस्त होने का डर था। जिसके कारण परिसर में लगे इन पेड़ों को कटवा दिया गया है।

हमीरपुर स्थित सीएमओ कार्यालय में पार्क बना हुआ है। जिसमें कई वर्ष पूर्व अभियान के तहत हरे पौधे रोपित किए गए थे। अब यह पौधे पूरी तरह से बड़े हो गए थे और गर्मी में छाया भी देने लगे थे। लेकिन इन हरे पेड़ सीएमओ को नहीं भाए और उन्होंने इन पेड़ों में कुल्हाड़ी चलवा दी। पार्क में लगे करीब दस से अधिक पेड़ों को सीएमओ के द्वारा कटवा डाला गया और उनकी लकड़ी भी ठेकेदार के द्वारा बिकवा दी गई। इस संबंध में जब सीएमओ डा.गीतम सिंह से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि पेड़ों के कारण कार्यालय परिसर में धूप नहीं आथी थी और ऊंचे पेड़ होने के कारण वह कभी भी गिर सकते थे। जिसके कारण कार्यालय की इमारत भी क्षतिग्रस्त हो सकती थी। जिसके चलते इन पेड़ों को कटवा दिया गया है। इनके स्थान पर फूल वाले छोटे पौधे लगवाकर पार्क का सुंदरीकरण करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button