रामलीला का मंचन देखने पहुंचे CM केजरीवाल ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी, लगाया जय श्री राम का नारा…

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की हिंदी अकादमी की ओर से प्यारे लाल भवन में चल रही संपूर्ण रामलीला का मंचन देखने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंच गए। उनके साथ पूरी कैबिनेट की टीम भी पहुंची हैं, साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता, विधायक भी मौजूद हैं।

रामलीला का मंचन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी। संबोधन से पहले उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाकर अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में कल भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। यह हम सब के लिए बहुत खुशी की बात है। राम राज्य की अवधारणा को लेकर हम दिल्ली में सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं।

हम जनता को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। राम राज्य बहुत बड़ी चीज है, हम बहुत छोटे हैं, मगर हमारी कोशिश है कि हम उसी तरह से जनता की सेवा करें।

Related Articles

Back to top button