खसपरिया और सिद्धौर में आयोजित कार्यक्रम में बोल जलशक्ति मंत्री।
बाराबंकी। प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह चुनाव 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की नीव को मजबूती देगा।प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर देश की जनता को भरोसा है।भाजपा जो कहती है वह करती है।चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जलशक्ति मंत्री शनिवार को मत्थेश्वेर धाम के निकट आयोजित कार्यकर्ता चौपाल में बोल रहे थे। आत्मनिर्भर और सामर्थ्यवान भारत बनाने के लिए देश की जनता अबकी बार 400 पार का नारा लगा रही है। कहा कि राम मंदिर का निर्माण, धारा 370 की समाप्ति, मुस्लिम बहनों और बेटियों को तीन तलाक कानून का सुरक्षा कवच मुहैया कराने जैसे अनेक कार्य “मोदी है तो मुमकिन है “की कहावत को चरितार्थ करते है।कहा प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल देश को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाएगा।इसके उपरांत जलशक्ति मंत्री ने सिद्धौर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत के पक्ष में रोड शो किया। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। रोड शो के दौरान हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत भी रहे।इस अवसर पर डॉक्टर विवेक वर्मा, पंकज गुप्ता पंकी,करुणेश वर्मा,डॉक्टर अवधेश वर्मा,ब्लॉक प्रमुख आरती रावत, केके सिंह मुन्नू, संजय वर्मा, कौशलेंद्र शुक्ला, अरुण शुक्ला, रामकुमार मिश्रा ,प्रदीप वर्मा मौजूद रहे।