यूपी के इस जिले में बेचा चाइनीज मांझा तो होगी यह कार्रवाई, DM ने जारी कर दिए ये सख्त आदेश

अंबेडकरनगर : आगामी त्योहार एवं लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि चाइनीज मांझा पूरे जनपद में प्रतिबंधित है इसके निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से गंगा-जमुनी शिष्टाचार के तहत मिलजुलकर त्योहार मनाने की अपील की।

शांति समिति के आए हुए सदस्यों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि जनपद में शांति व्यवस्था स्थापित करने में पूरा सहयोग देंगे। डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की संवादहीनता की स्थिति नहीं आने दी जाएगी। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर की कानून एवं शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें।

बेटियों और महिलाओं पर गलत नजर रखने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई होगी। अपर जिलाधिकारी डा. सदानंद गुप्त ने आगामी निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आम जनमानस को जागरूक करने में शांति समिति के सदस्यों का सहयोग मांगा।

सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर सिंह बग्गा सहित कइयों ने जनहित समस्याओं के बारे में अवगत कराया। सदस्यों ने जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करने के लिए जिलाधिकारी को बधाई दी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, सीओ सुरेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button