मुख्यमंत्री आज सीधी में करेंगे जनदर्शन, 176 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

सीधी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शुक्रवार को) एक दिवसीय प्रवास पर सीधी आएंगे। वे यहां जिला मुख्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे और आम जनता से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री जिले को 176 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें मेडिकल कालेज का भूमिपूजन भी शामिल है।

जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के लिए मेडिकल कालेज का निर्माण बहुत बड़ी उपलब्धि है। नौढ़िया में प्रस्तावित मेडिकल कालेज परिसर निर्माण स्थल में मुख्यमंत्री वैदिक रीति से भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री समारोह में 165 करोड़ 74 लाख रुपये के 12 कार्यों का भूमिपूजन और 10 करोड़ 53 लाख रुपये के सात निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान जबलपुर से हेलीकप्टर द्वारा जिले के ग्राम नौढ़िया तहसील गोपद बनास में दोपहर 1.55 बजे पहुंचेंगे तथा मेडिकल कालेज का भूमिपूजन करेंगे। तद्पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 2.40 बजे अम्बेडकर चौराहे से जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जनदर्शन कार्यक्रम के बाद सीधी खुर्द में हितलाभ वितरण तथा लाड़ली बहना सेना सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री सायं 5.45 बजे सीधी से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।मुख्यमंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के पास अम्बेडकर चौराहा से आरंभ होगा। मुख्यमंत्री चौहान डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन चढ़ाकर जनदर्शन का आरंभ करेंगे। इसके बाद मुख्य मार्ग से होते हुए मुख्यमंत्री हास्पिटल चौराहा पहुंचेंगे। हास्पिटल चौक में जनसंवाद करते हुए मुख्यमंत्री पूजा पार्क पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री आमजनों से भेंट करते हुए सीधी के मुख्य बाजार से होते हुए गांधी चौक एवं पुराना बस स्टैण्ड से होते हुए लालता चौक से फूलमती माता मंदिर में जनदर्शन यात्रा का समापन करेंगे। जनदर्शन के दौरान लाड़ली लक्ष्मी बेटियों, लाड़ली बहना सेना, युवाओं तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न समुदाय के लोगों से जनसंवाद करेंगे।

Related Articles

Back to top button