मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री ने वाराणसी में आयोजित हुए जी-20 क्विज में 800 स्कूलों के सवा लाख विद्यार्थियों की भागीदारी से बने विश्व रिकाॅर्ड की सराहना की। श्री मोदी ने वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने वाली प्रदेश के बेटियों प्रगति और प्रियंका से भी बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में इन बेटियों के उल्लेख से लाखों बेटियों को प्रेरणा मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने वाराणसी मिल्क यूनियन के माध्यम से वाराणसी सहित आस-पास के क्षेत्र के किसानों की आय में वृद्धि का भी उल्लेख किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार ने डेयरी सेक्टर को नई उंचाइयां प्रदान की हैं।

Related Articles

Back to top button