सोनिया के चाणक्य भी कहलाते हैं केएल शर्मा… आइये जानते ​हैं कौन है ​किशोरी लाल शर्मा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज यूपी की दो हॉट सीट अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कई दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी तो वहीं अमेठी से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल (केएल) शर्मा को टिकट दिया है।

मुझे टिकट का नहीं पता…
टिकट मिलने के बाद केएल शर्मा का पहला रिएक्शन सामने आया है। केएल से जब पूछा गया कि आपको पार्टी ने अमेठी से टिकट दिया है, आपका क्या कहना है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुझे अभी कुछ नहीं पता है और जब जानकारी मिलेगी तो इसपर बात करूंगा।

कौन हैं केएल शर्मा?
केएल शर्मा पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। वे गांधी परिवार के खासमखास माने जाते हैं और सोनिया के चाणक्य भी कहलाते हैं। अमेठी व रायबरेली में चुनावी रणनीति बनाने और उसे मैदान पर उतारने में उनकी अहम भूमिका रहती है। किशोरी लाल 1983 से रायबरेली और अमेठी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

केएल शर्मा सबसे पहले राजीव गांधी से मिले थे, इसके बाद नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वक की नौकरी छोड़कर कैप्टन सतीश शर्मा के साथ अमेठी आए थे। कैप्टन सतीश शर्मा और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी दोनों मित्र थे। पुराने कांग्रेसी बताते हैं क‍ि कैप्टन शर्मा के माध्यम से ही किशोरी लाल राजीव गांधी के संपर्क में आए। तब वह जब राजीव अमेठी के सांसद रहे तो किशोरी, कैप्टन शर्मा के साथ मिलकर उनका काम देखते थे।

Related Articles

Back to top button