कट्टरपंथी जेहादियों से हिंदुओं को बचाए केंद्र सरकार : कौशल किशोर

बंग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार से नाराज वकीलों ने निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी। बांग्लादेश में हाल ही में कट्टरपंथी जेहादियों द्वारा वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओ के प्रति की जा रही निर्मम, अमानवीय हत्याओं, घटनाओं के विरुद्ध वकीलों में खासा आक्रोश दिखा। इस संबंध जिला एसो सभागार में महामंत्री अशोक कुमार वर्मा के निर्देशन में सभा आहूत हुई। सभा में विचार व्यक्त करते हुए जिला बार के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ कट्टरपंथियों द्वारा की जा रही निर्मम, अमानवीय कृत्यों की निंदा की। उन्होंने कहा कि दंगाइयों, कट्टर पंथियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही आवश्यक है। जिला बार एसो के पूर्व वरिष्ट उपाध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा ने कहा कि पड़ोसी मुल्क में अल्प संख्यकों पर किए जा रहे जुल्म बर्बरता की सीमाएं तोड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण हेतु दंगाइयों, कट्टर पंथियों पर सैन्य कार्रवाई भी अपरिहार्य हो गई है।

अधिवक्ता परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला एड ने कहा कि आरक्षण के नाम पर बांग्लादेश में सुरु किए गए आंदोलन को जेहादियों, कट्टर पंथियों ने अपने हाथ लेकर सत्ता पर सेना के सहारे कब्जा तो किया ही, साथ ही हिंदुओं पर पर बर्बर अत्याचार किए, वीडियो वायरल किए। उन्होंने भी कहा कि सेना के दखल की जरूरत आ गई है। इस अवसर पर देवेन्द्र प्रताप यादव, राकेश तिवारी, विजय पांडेय, अंशुमान सिंह, मदन लाल यादव, पंकज आनंद, राहुल विक्रम सिंह, अनूप यादव, कौशल किशोर त्रिपाठी, सुनीत अवस्थी, पवन मिश्रा, राजन सिंह, अमित सिंह सूर्यवंशी ,सुरेश चंद्र गौतम, रितेश मिश्रा, रवि वर्मा, राहुल शर्मा, अनुराग शुक्ला, दिवाकर सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विवेकानंद सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, देवेंद्र अरोड़ा, रमेश वर्मा,देवेश तिवारी,मुकेश दीक्षित,अमित गुप्ता,अनिल शुक्ला, भानु प्रताप सिंह, राजू सोनी, सीलम देवी, सचिन प्रताप सिंह, प्रवीण शर्मा आदि तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे। अधिवक्ता गण जिला बार में सभा के पश्चात जुलूस निकाला। यह जुलूस सिविल कोर्ट होता हुआ, फैजाबाद राजमार्ग होकर कलेक्ट्रेट कचेहरी पहुंचा, वहां पर महामंत्री अशोक वर्मा,अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष कौशल त्रिपाठी,अनूप यादव के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया गया।

Related Articles

Back to top button