धौलपुर । राष्ट्रीय लोक दल के तत्वाधान में रविवार को धौलपुर के श्याम काम्पलेक्स परिसर में एक किसान एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों सहित अन्य वर्गों के हितों पर मंथन हुआ तथा संगठन की मजबूती एवं विस्तार का संकल्प लिया गया।
किसान एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हितों के प्रति उदासीन है। यही नहीं सरकार की नीयत में भी खोट है। जिसके चलते देश का किसान अन्नदाता त्रस्त है। सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार मनमाने तरीके से कार्य कर रही है। इसी के चलते बिना किसानों से विचार विमर्श किए सरकार तीन काले कानून लेकर आई। किसानों के विरोध के बाद सरकार को इन कानूनों को वापस लेना पड़ा। सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल को किसानों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं है तथा संगठन किसान एवं अन्य वर्गों के हितों के लिए कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि धौलपुर में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिलती है। यह हमारी विरासत है इसे बनाए रखें, यह हम सब की जिम्मेदारी भी है। सिंह ने कहा कि राजस्थान इस बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
हम राजस्थान में कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं और भरतपुर से राष्ट्रीय लोक दल के विधायक सुभाष गर्ग राज्य सरकार में मंत्री हैं। हमारी कोशिश रहेगी की राजस्थान में हमारे विधायकों की संख्या बढे और संगठन का विस्तार हो। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ईआरसीपी परियोजना के प्रति उदासीन है। राजस्थान के 25 के 25 सांसद भाजपा के होने के बावजूद पूर्वी राजस्थान की इस महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना को केंद्र सरकार राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दे रही है। किसान सम्मेलन के संयोजक तथा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व मंत्री अब्दुल सगीर खान ने कहा की धौलपुर की कौमी एकता और आपसी भाईचारा पूरे देश एवं प्रदेश में मिसाल है।
युवाओं के कंधों पर इस संस्कृति और विरासत को बचाने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि धौलपुर समेत पूरे राजस्थान में राष्ट्रीय लोक दल को और मजबूत कर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के हाथों को और मजबूत किया जाएगा। सम्मेलन में भरतपुर के विधायक एवं राज्य सरकार में मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने प्रशासन शहरों और गांव के संग अभियान में रिकॉर्ड संख्या में पट्टे देने का काम किया है। महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से सरकार गैस सिलेंडर, फूड पैकेट तथा अन्य योजनाओं से महंगाई से राहत देने का काम कर रही है। किसान सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के सादाबाद के विधायक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू भैया ने कहा की राजस्थान में चुनावी रणभेरी बज चुकी है और हम सबको पार्टी को मजबूत कर राजस्थान में भी राष्ट्रीय लोक दल का विस्तार करना है।
उत्तर प्रदेश के खतौली से आए विधायक मदन भैया ने कहा कि देश में राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीति करते हैं। लेकिन राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने समाज को एकजुट करने का बीडा उठाया है। जिसके चलते पूरे देश में किसान सम्मेलन हो रहे हैं। सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोक सिंह त्यागी, उपाध्यक्ष यशवीर सिंह एवं राष्ट्रीय लोक दल की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने भी अपना संबोधन दिया।