सीडीओ ने कार्मिकों को दिया ईवीएम का प्रशिक्षण, जिज्ञासाओं को किया शांत

बदायूँ । मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक केशव कुमार ने शनिवार को विकास भवन सभागार में ईवीएम से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश मास्टर ट्रेनरों को देते हुए कहा कि प्रशिक्षण भलीभांति प्राप्त करें। कहीं भी कोई चीज समझ में न आए तो उसे ठीक से सम्बंधित से वार्ता कर समझ लें। ईवीएम मैनुअल का भी गहनता से अध्ययन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ईवीएम (इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की सीलिंग, स्पेशल टैग लगाना, वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) को संचालित करना तथा वीवीपैट, बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करने का प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार ईवीएम से जुड़े विभिन्न प्रकार की त्रुटियों का निराकरण किस प्रकार किया जाये आदि की विधिवत जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों व कार्मिकों की जिज्ञासाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button