छत्तीसगढ़ बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट का CCTV आया सामने

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि धमाका कितना जबरदस्त था। जैसे ही ब्लास्ट हुआ वैसे ही काले धुंए का गुबार पूरे आसमान में छा गया।

बता दें कि इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है वहीं, 8 लोगों के मलबे में दब जाने से मौत हो गई। धमाके की आवाज चार किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस विस्फोट से घटनास्थल पर 40 फुट गहरा गड्ढा बन गया।घटनास्थल से बचाव दल को शरीर के कई अंग भी मिले है। हादसे के बाद मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इस घटना को लेकर राज्य सरकार ने जांच के आदेश जारी कर दिए है।

CCTV में कैद हुई घटना
इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि धमाका कितना जोरदार था। दरअसल, घटना के काफी दूर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था जो इस विस्फोट से पूरी तरह हिल गया। इलाके में पूरी तरह अफरा-तफरी मच गई।

विस्फोट से हुई 40 फुट गहरा गड्ढा
दुर्ग से एसडीआरएफ टीम के प्रभारी ईश्वर खरे ने कहा कि बचाव अभियान का काम जारी है। फैक्ट्री में हुए धमाके से दो मंजिला इमारत ढह गई। कुछ लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं और उनकी तलाश जारी है। विस्फोट से 30-40 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। मलबे में मानव शरीर के कुछ हिस्से मिले हैं। पूरा मलबा हटाए जाने के बाद विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।’

बता दें कि इस फैक्ट्री को लेकर पहले भी ग्रामीणों ने शिकायत कराई थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने वर्ष 2023 में फैक्ट्री के लाइसेंस को 15 दिन के निलंबित कर दिया था। बताया जाता है कि निलंबन 1 ही हफ्ते में खत्म हो गया और फिर से फैक्ट्री का संचालन शुरू कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button