ड्रीम 11 में 3.55 लाख जीतना बना युवक की मौत का कारण, दबंगों की प्रताड़ना से परेशान होकर की आत्महत्या

अमेठी। जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सराय खेमा गांव में ड्रीम 11 पर 3 लाख 55 हजार रुपए जीतने के बाद युवक की मौत का मामला सामने आया है। राकेश यादव नामक युवक ने दबंगों द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

राकेश यादव ने हाल ही में ड्रीम 11 में बड़ी राशि जीती थी, जिसके बाद गांव के दबंगों ने उसे पैसे के लिए लगातार परेशान करना शुरू कर दिया। आरोप है कि ये दबंग उसकी मारपीट करते थे और जेब से पैसे छीन लेते थे। अब तक वे लगभग 56 हजार रुपए छीन चुके थे और युवक को जान से मारने की धमकी भी देते थे।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मुंशीगंज एसओ प्रेम चंद्र गौतम ने पुष्टि की है कि तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

युवक की आत्महत्या गांव में हड़कंप मचा हुआ है और स्थानीय लोग आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button