बाराबंकी। धरती को हरा भरा रखना है तो हर नागरिक का कर्तव्य है कि कम से कम पांच पौधे अपने जीवन काल में जरुर लगाये और उसकी देखभाल अवष्य करे। जब तक धरती हरी भरी रहेगी तभी तक इंसान भी खुषहाल रहेगा। उक्त बात सोमवार को विकास खण्ड बनीकोडर की ग्राम पंचायत गोड़ियनपुरवा मजरे सूरजपुर में पत्रकार प्रमोद यादव के खेत में पौधरोपण के दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएषन (भारत) के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने कही। उन्होने आगे कहा कि प्रदेष सरकार हर वर्ष धरती को हरा भरा रखने के लिए लाखों पौधे वन विभाग व अन्य विभागों द्वारा लगवाती है। लेकिन इसके बावजूद जो पौधे लगाये जाते हैं उनकी देखभाल करने कोई नही जाता है। नतीजा यह होता है कि आधे से ज्यादा पौधे या तो मुरझा जाते हैं या उनको अवारा पषु नष्ट कर देते हैं। श्री शुक्ला ने आगे कहा कि सरकार का दायित्व है कि जो भी पौधरोपण कराया जाता है उसकी देखभाल भी कराये। चाहे कम पौधे लगवाये लेकिन उसका संरक्षण किया जाये। क्योंकि यही पौधे बड़े हो करके हरियाली का संदेष देते है और सभी को शुद्ध हवा के साथ साथ वातावरण शुद्ध रखते हैं। इससे पूर्व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएषन (भारत) के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में फलदार पौधे सेब, लीची, नीबू, अमरुद आदि के पौधे रोपित किये गये। पौधरोपण में मुख्य रुप से प्रमोद यादव, विकास पाठक, राजू वर्मा, विमल गुप्ता, राधेष्याम, संजीव यादव, षिवाकांत, आषीष कुमार, संजीत कुमार, संजीव यादव सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे।