बलिया। पीएन इंटर कॉलेज दुबेछपरा से आज शुक्रवार को लगभग साढ़े बारह बजे पढ़कर साइकिल से अपने घर लौट रही 10वीं कक्षा की छात्रा साक्षी वर्मा पुत्री उमेश वर्मा निवासी बुधनचक, दयाछपरा को तेज रफ्तार मारुति कार ने एनएच 31 पर प्रसादछपरा के पास सामने से टक्कर मारी दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीरावस्था में छात्रा को पीछे से आ रहे छात्र छात्राओ ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छात्रा की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताते चलें कि पीएन इंटर कॉलेज दुबेछपरा की छात्रा साक्षी वर्मा 17 वर्ष विद्यालय से छुट्टी होने पर साइकिल से अपने घर लौट रही थी कि सामने से आ रही तेज रफ़्तार मारुति कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के बाद वहां काफी संख्या में छात्र-छात्रा तथा राहगीर जुट गए। वहां पहुंचे पीएन इंटर कॉलेज के ही छात्र छात्राओं ने उसे उठाकर सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। छात्रा की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने घायल छात्रा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।