गोण्डा : नेचर क्लब गोण्डा के द्वारा शहर के ग्रीनवुड स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके विद्यार्थियों को धरती पर जिम्मेदारी से रहने और वसुधैव कुटुंबकम् का भाव लाने के लिए जागरूक किया गया है।नेचर क्लब गोण्डा के अभिषेक दुबे ने विद्यार्थियों को बताया कि मानवजाति आज धरती के शरीर में कैंसर बन चुकी है और धरती के सभी अंग जंगल, नदी, तालाब, हवा, मिट्टी, जीव जंतु आदि को खत्म करती जा रही है अतः अपने अस्तित्व को बचाने के लिए हमें धरती के शरीर को नुकसान न पहुंचाने वाला प्राणी बनने की आवश्यकता को समझाया।
विद्यार्थियों ने बुद्धिमानी का परिचय देते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने, नदियों में कोई चीज न फेंकने, दैनिक जीवन में कृत्रिम रसायनों जैसे साबुन, डिटर्जेंट, फिनायल आदि का प्रयोग कम से कम करने और सभी प्राणियों का सम्मान करने व यथासंभव उनकी मदद करने की प्रतिज्ञा लिया। कार्यक्रम में प्रजाति आधारित भेदभाव को भी खत्म करके अपने से कमजोर प्राणियों को अपने इस्तेमाल की चीज न समझकर उनका सम्मान करने पर भी जोर दिया गया और बताया गया कि हम मनुष्य भी अन्य प्राणियों की तरह ही एक प्राणी हैं अतः हमें बिना किसी भेदभाव को प्रत्येक पशु को एक जैसा सम्मान देने व किसी को भी नुकसान के पहुंचाने का अनुरोध किया गया।
प्रधानाचार्य अंजू त्रिपाठी ने बताया कि नेचर क्लब गोण्डा के साथ मिलकर नए सत्र से पर्यावरण और प्राणियों के साथ उचित व्यवहार को बच्चों के जीवन में उतारने के लिए स्कूल से ही ऐसे नियमों को आचरण में लाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि बच्चे भविष्य में एक जिम्मेदार धरतीवासी बन सकें।इस मौके पर करीब 100 से अधिक विद्यार्थी, शिक्षकगण अजय शुक्ल, रश्मि द्विवेदी, मीनू सिंह, साधना चौबे, अभिषेक कुमार कनौजिया, आशीष द्विवेदी, नेहा मिश्रा, सौरभ कुमार एवं अनुराग मौर्य उपस्थित रहे।