व्यापारी हमारे राजस्व की रीढ़ है राज्य मंत्री

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तथावधान व्यापारी दिवस धूमधाम मानया

सीतापुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तथावधान में व्यापारी दिवस को धूमधाम से स्थानीय जी के ग्रैंड गेस्ट हाउस में मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर के पर नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरुजी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में 31 व्यापारियों को अंग वस्त्र माल्यार्पण तथा प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर नगर के प्रमुख बाजारों के व्यापारियों के साथ-साथ रामकोट, मिश्रिख,महोली ,सिधौली ,खैराबाद बिसवां क्षेत्र के पदाधिकारीयों सहित महिला मोर्चा की अनेक पदाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए नगर विकास राज्य मंत्री ने कहा कि व्यापारी हमारे राजस्व की रीढ़ है तथा व्यापारी के राजस्व से ही प्रदेश तथा देश में समृद्धि आती है वर्तमान समय में किसी भी व्यापारी को कोई गुंडा बदमाश या मवाली परेशान नहीं कर सकता व्यापारी निर्भय होकर अपना कारोबार कर रहे हैं । किसी भी गुंडा या माफिया ने व्यापारियों से रंगदारी वसूल करने की हिम्मत नहीं कर सकता। व्यापारियों के मान सम्मान व सुरक्षा के लिए सरकार सदैव प्रतिबद्ध है और अगर व्यापारी समाज को कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो उनके दरवाजे 24 घंटे खुले है,। नगर मजिस्ट्रेट से कृष्णानंद तिवारी ने कहा कि व्यापारियों के सहयोग से ही हम लोग नगर को सुंदर बनाने का काम करेंगे तथा व्यापारियों के मान सम्मान पर किसी प्रकार की भी कोई आंच नहीं आने दी जाएगी अगर किसी व्यापारी को किसी भी समय प्रशासन से अपनी कोई बात कहनी है तो हमेशा हम सब लोग उसके लिए सदैव तत्पर है।

प्रांतीय महासचिव शोभित टंडन ने व्यापारी दिवस की उपयोगिता तथा इसके स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा की व्यापारियों के नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि समाज में सुख शांति और समृद्धि का प्रसार हो व्यापारी एक ऐसी ताकत है जो सरकारों को बनाने का बिगड़ने का काम करता है। अगर व्यापारी सुरक्षित है तो देश सुरक्षित है। जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता ने व्यापारी समाज के स्वरूप उनके अनेक प्रारूपों पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि सड़क पर रेहड़ी ठेला लगाने वाले से लेकर बड़े-बड़े शोरूम में बैठा हुआ व्यापारी जो अपनी मेहनत से 2 जून की रोटी कमाने का काम तथा हजारों लोगों को रोजगार देने का काम करता है उसका कार्य सम्मानित एवं सराहनीय है यदि किसान इस देश का अन्नदाता है तो व्यापारी इस देश का भाग्य विधाता है। इसलिए व्यापारी समाज के सम्मान और सम्मान के लिए वह हर प्रकार की लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु व जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता ने दीप प्रज्वलन करके किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष हरिप्रसाद रस्तोगी ,राहुल स्वर्णकार,जयशंकर गुप्ता, राजीव ओझा ,खैराबाद के हाजी शकील खान ,निरंकार गुप्ता, राम जी गुप्ता बिसवां के धर्मेंद्र जायसवाल ,जगदंबा प्रसाद रस्तोगी , महोली के आक्रोश गुप्ता रामकोटके अध्यक्ष प्रेम शंकर गुप्ता ,नगर अध्यक्ष बृजेश रस्तोगी , उमंग गौर,मयंक शंकर गुप्ता, सोनू गुप्ता ,जगदीश लोधी ,केडी निषाद राम, लखन कश्यप, राजीव वाधवानी, मनोज अनेजा , प्रतीक जिंदल,कमलेश गिहार दिव्यांक मिश्रा, विमल मिश्रा अंकुर गोयनका, जगदीश लोधी, श्रीमती कंचन गुप्ता, ममता डोडेजा, शशि तिवारी, रूपा अग्रवाल हिंदू कश्यप मुन्नी चौधरी ,शिवा शर्मा ,अभिषेक सिंह ,आफताब अहमद, गुड्डू अंसारी ,पिंटू अग्रवाल, पारस धवन ,अर्जुन राठौर ,अनिल जैन सहित अनेक व्यापारियों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन ओज के वरिष्ठ कवि रजनीश मिश्रा ने किया,गीत स्वागत गीत मुजीब सीतापुरी व मुन्नी चौधरी ने प्रस्तुत किया।

Related Articles

Back to top button