बाराबंकी। यातायात प्रभारी ने की बस चालक की जांच मिला अल्कोहल, 21 यात्रियों को दूसरी बस से सुरक्षित भेजा
बाराबंकी। जिले में तैनात यातायात प्रभारी रामयतन यादव के द्वारा यातायात को सुगम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसी क्रम में यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने गुरुवार को शहर स्थित बाराबंकी डिपो पर जाकर यहां से संचालित हो रही अनुबंधित बसों के चालको की अल्कोहल की जांच की। हिंदी दैनिक निष्पक्ष प्रतिदिन से बात करते हुए यातायात प्रभारी ने बताया गुरुवार से जिले में घना कोहरा पड़ने लगा है कोहरे के कारण ठंड भी बढ़ रही है ठिठुरन भी चालकों को परेशान कर रही है। जिसको देखते हुए जगह-जगह पर यातायात कैम्प लगाकर गाड़ी चालकों को यातायात से संबंधित जानकारी दी जा रही है।
माल वाहक गाड़ी चालकों को तथा दो पहिया चार पहिया और बस चालकों को इसके बारे में बताया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति लापरवाही पूर्वक वाहन को ना चलाएं तथा तेज गति से भी वाहन चलाएं। वाहन चलाते समय अल्कोहल का परियोग ना करें। और गाड़ी के पीछे रिफ्लेक्टर भी लगाए जा रहे हैं ताकि घने कोहरे में दूर से ही दिखाई दें और उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कोहरे में फॉग लाइट जला करके चलें। और उन्होंने कहा कि
घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काम हो जाती है जिससे ड्राइवर को दूरी तक कुछ दिखाई नहीं देता इसी को देखते हुए बाराबंकी डिपो से संचालित हो रही बसों के ड्राइवर के अल्कोहल की जांच की गई जिसमें बस संख्या यूपी 50 बीटी 3963 के ड्राइवर की जांच में मानक से अधिक अल्कोहल पाया गया जिससे बस को डिपो पर खड़ा कर दिया गया और बस में सवार 21 यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर रवाना किया गया।