नक्शे के विपरीत बना भवन जल्द होगा धराशाही

गोण्डा: विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए और स्वीकृत नक्शा के विपरीत भवन बनाने वालों पर जल्द कार्रवाई होने वाली है। नियत प्राधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट की ओर कराए जा रहे सर्वे में तमाम जगहों पर मास्टर प्लान की अनदेखी उजागर हो रही है।जिसपर अब जल्द भवन स्वामियों को नोटिस भेजा जाएगा और आगे इस अभियान को और प्रभावी बनाने की तैयारी चल रही है।
विनियमित क्षेत्र में नगर पालिका समेत आसपास के कई भवन शामिल हैं।यहां भवन बनाने से पहले नियत प्राधिकारी कार्यालय से नक्शा पास कराने का नियम है। लेकिन ज्यादातर लोग या तो बिना नक्शा पास कराए भवन बना लेते हैं या फिर नक्शा के अनुकूल भवन निर्माण नहीं कराते।एक अनुमान के मुताबिक विनियमित क्षेत्र में पचीस प्रतिशत भवनों का नक्शा नियत प्राधिकारी कार्यालय से स्वीकृत नहीं है।करीब तीस प्रतिशत भवन स्वामियों ने नक्शा के विपरीत भवन निर्माण कराया है।

कई रसूखदार भी आ सकते हैं जद में

ठीक से अगर सर्वे हो तो तमाम बड़े लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है।इसमें कुछ राजनैतिक लोग भी शामिल हैं। जिन्होंने विभागीय तालमेल से सड़क कब्जा कर भवन बना लिया है।शहर में कई शापिंग काम्प्लेक्स और स्कूल, मास्टर प्लान के नियमों के विपरीत बने हैं।अग्निशमन विभाग से एनओसी मिले बिना नियत प्राधिकारी कार्यालय से इनका नक्शा पास कर दिया गया है।बिना मानचित्र स्वीकृत कराए व मानचित्र के विपरीत हो रहे भवन निर्माण किया है उन लोगो को नोटिस भेजा जा रहा है।जो लोग बिना नक्शा पास कराए या नक्शे के विपरीत भवन निर्माण कराए हैं उनके खिलाफ अब जल्द कार्रवाई होगी, और ऐसे भवन अब जल्द धराशाही होंगे।(नगर मजिस्ट्रेट गोंडा)

Related Articles

Back to top button