करेंट लगने से भैंस की मौत तीन लोग करेंट की चपेट में आने से बाल बाल बचे

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ

रहीमाबाद क्षेत्र में मंगलवार को करेंट उतरने से एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई वहीं भैंस को बचाने में चार लोग बिजली के करेंट की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। पीड़ित ने इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी जिसके बाद सप्लाई बंद कर दी गई।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रुसेना मजरे मोहज्जीपुर गांव निवासी हरदेव को बेलवारखेड़ा के शिवानंद ने एक साल पहले बटाई के तौर पर एक भैंस दी थी। भैंस हरदेव के घर से कुछ दूरी पर बंधी थी जहां बिजली का पोल लगा था और पानी भी भरा था। हरदेव के मुताबिक पोल के स्टे में करेंट उतर आया जिसके कारण भैंस उसकी चपेट में आ गई। भैंस को करेंट लगता देख हरदेव वा उनके सोर मचाने पर भैंस को बचाने पहुंचे मुकेश व उनकी पत्नी सुधा, पड़ोसी सीताराम को भी जोरदार करेंट लग गया। हालांकि वह सब बिजली की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। ग्रामीणों ने पोल के स्टे में करंट उतरने की सूचना 1912 पर दी जिसके बाद सप्लाई बंद कर दी गई। वहीं सूचना पर जालामऊ रहीमाबाद पावर हाउस के कुछ कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। पीड़ित ने जनसुनवाई के माध्यम से इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी है। वहीं इस संबंध में जालामऊ रहीमाबाद पावर हाउस के जेई से जब बात की गई तो उन्होंने जानकारी होने से इनकार किया है।

Related Articles

Back to top button