मृतका के भाई ने सिपाही व उसके पिता पर दर्ज कराया दुष्कर्म व हत्या का मामला

हमीरपुर : जनपद के एक गांव की युवती का आगरा में एक पुलिस सिपाही के आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। जिसके बाद मृतका के भाई ने सिपाही व उसके पिता के खिलाफ दुष्कर्म व हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
थाना जरिया के एक गांव निवासी मृतका के भाई ने आगरा जनपद के थाना छत्ता में तहरीर देते हुए बताया कि 22 वर्षीय बहन गुरुग्राम में किडनी अस्पताल में नर्स थी। वहीं राघवेंद्र यादव पुलिस विभाग में आरक्षी है जोकि वर्तमान में एसीपी छत्ता कार्यालय में नियुक्त है। आरक्षी ने बहन से शादी का वादा किया था। यह बात बहन ने घर पर बताई थी। पिता शादी की बात करने लगभग छह माह पूर्व आरक्षी के घर झांसी गए थे। मृतका के भाई का आरोप है कि उसके पिता ने हमारे पिता सीताराम को गालीगलौज करते हुए भगा दिया था। इसके बाद 28 दिसंबर को आरक्षी ने बहन को बहलाकर अपने बेलनगंज स्थित कमरे पर बुला लिया और दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी। छत्ता थाना पुलिस ने सूचना देकर बताया कि तुम्हारी बहन की मौत हो गई है।सूचना पर पहुंचे स्वजन ने छत्ता थाना में मृतका के भाई की तहरीर पर छत्ता थाना पुलिस ने दुष्कर्म, दलित एक्ट व हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। जबकि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाकर स्वजन ने अंतिम संस्कार कर दिया।यह जानकारी मृतका के भाई ने दी।

Related Articles

Back to top button