आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी कार्य किया बहिष्कार

सिकंदरपुर तहसील के सभी कमरों में कर्मचारियों ने की तालाबंदी

तहसील प्रांगण में गाली-गलौज व मारपीट करने का है मामला

बलिया। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिकंदरपुर तहसील के कर्मचारियों ने बुधवार को दूसरे दिन भी सभी कमरों में तालाबंदी कर कार्य का बहिष्कार किया।
आपको बता दे कि मंगलवार को मनियर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव निवासी अखिलेश गुप्ता पुत्र पारस गुप्ता द्वारा तहसीलदार सिंकन्दरपुर व उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर के चेंबर के सामने खड़ा होकर गाली-गलौज किया जा रहा था। जिसे वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा मना किया तो अखिलेश गुप्ता द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली-गलौज किया गया। जिसको लेकर कर्मचारी आक्रोशित हो गए और सभी एकजुट होकर कार्य का बहिष्कार करते हुए तहसील प्रांगण तालाबंदी कर विरोध करने लगे। उन्होंने चेताया था कि अगर 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किया गया तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

इसी क्रम में कर्मचारियों ने सभी कमरों में तालाबंदी कर का आविष्कार करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक संघ पूर्वी जोन अध्यक्ष राम पूजन राम, लेखपाल संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, मंत्री प्रदीप कुमार, उमाशंकर राम, सियाराम यादव, गंगा प्रसाद पाण्डेय, विजय शंकर तिवारी, राकेश कुमार, परवेज अंसारी, सुनील सिंह, अर्पित गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत यादव, सुनील राम, सचिन यादव, इंद्रजीत यादव, रितेश सिंह, शशांक मिश्रा, प्रवीण वर्मा, विनय यादव, सौरभ यादव, अवनीश रंजन आदि रहे।

Related Articles

Back to top button