कुंभ जा रहे बोलेरो चालक को आई झपकी, खड़ी इनोवा में पीछे से हुई टक्कर आधा दर्जन घायल

औरैया। जनपद के कोतवाली अजीतमल क्षेत्रांतर्गत कुंभ जा रही एक बोलेरो चालक को झपकी आने से जलूपुर हाइवे पर खड़ी एक इनोवा कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। कैराना शामली निवासी संजय कुमार पुत्र सुरेश पाल अपनी बोलेरो गाड़ी से प्रयागराज जा रहे थे। उनके साथ कार में गौरव राठौर पुत्र स्व० आविश राठौर निवासी तोड़ा जयपुर, रुचि पत्नी गौरव, निशा राठौर पत्नी स्व० आविश राठौर, श्रेष्ठ व युवान पुत्रगण गौरव सवार थे। शनिवार रात लगभग 2 बजे जैसे ही उनकी कार जलूपुर हाइवे पर पहुंची वैसे ही चालक अनिल मीणा पुत्र मोहन निवासी 14 नंबर रोड रीको जयपुर को झपकी आ गई। जिससे उनकी कार सड़क किनारे खड़ी एक अन्य प्रयागराज जा रही इनोवा कार में पीछे से टकरा गई। इससे बोलरो सवार सभी लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि सभी को मामूली चोटें आई हैं जल्द ठीक हो जाएंगे

Related Articles

Back to top button