मामा के घर मिला भांजा का शव

गले में थी रस्सी का फंदा और दीवार पर टूटी मिली रस्सी

चौकीदार की सूचना पर पहुँची पुलिस छानबीन में जुटी

बलिया। दुबहड़ थाना क्षेत्र के बसरिकापुर गांव में मंगलवार की देर शाम एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत कैसे हुई ? इसकी पड़ताल में पुलिस जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम बसरिकापुर के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दिया कि बसरिकापुर गांव के एक मकान में एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक युवक जमीन पर गिरकर मर पड़ा है। उसके गले में रस्सी का फंदा और दीवार पर रस्सी टूटी पड़ी हुई थी। कुछ देर बाद युवक की मां गायत्री देवी पत्नी विजय शंकर तिवारी ने युवक की पहचान अपने पुत्र अभिषेक तिवारी उर्फ गोलू (20) के रूप में की। रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी मां गायत्री ने बताया कि गोलू बसरिकापुर में अपने मामा के यहां कभी कभार आता जाता रहता था। यह घटना कैसे हुई ? समझ नहीं आ रहा। पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। वहीं, इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

Related Articles

Back to top button