शौच के लिए घर से निकले युवक का शव नदी से बरामद

सूरतगंज बाराबंकी। थाना इलाके की नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला। जिसकी पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक शुक्रवार की शाम खेत को जाने की बात कहकर घर से निकला था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मोहम्मदपुर खाला थाना इलाके के मौसंडा मजरे सूरतगंज निवासी मंगरे पुत्र हजारी उम्र (50) वर्ष शुक्रवार की शाम घर से खेत को शौच जाने के लिए निकला था। देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजन तलाश करने लगे। लेकिन कही पता नही चला तो शनिवार की सुबह क्षेत्र से गुजरी सुमली नदी में राहगीरों ने एक शव उतरता देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर इलाकाई लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। घटना की जानकारी जब स्थानीय पुलिस को हुई तो आनन-फानन मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी व सूरतगंज चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर शव को नदी से बाहर निकलवाया और पुलिस शव की पहचान करवाने में जुट गई। जिसकी पहचान मौसंडा गांव निवासी मंगरे पुत्र हजारी के रूप में हुई । परिजनों का कहना है कि मृतक बीती शाम शौच के लिए घर से निकाला था। जहां पैर फिसलने से नदी में डूबकर मौत हो गई। वही पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दूरभाष पर हमारे संवाददाता से बात करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदपुर खाला ने बताया कि जानकारी के अनुसार मृतक मंगरे नशे का आदी था। नशे हालत में ही वह नदी में गिर गया होगा हालाकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button