कुम्हरांवा बैकुंठधाम के सामने सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव

  • परिजनों ने हंगामा कर बिना पोस्टमार्टम के ही शव लेकर अपने घर गये

निष्पक्ष प्रतिदिन /बीकेटी, लखनऊ

बख्शी का तालाब क्षेत्र के महिंगवा थाना इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला ।‌शनिवार दोपहर बाद मिले शव की सूचना राहगीरों ने महिगंवा थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई।‌ वहीं परिजनों को सूचना दी और पोस्टमार्टम के लिए भेजने को पंचनामा भर रहे थे।तभी मौके पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए इंकार किया। पुलिस और परिजनों में काफी वाद विवाद हुआ।अंत में परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये शव को अपने घर लेकर चले गये.
महिंगवा थाना इलाके के कुम्हरावां बीकेटी मार्ग पर कुम्हरांवा बैकुंठधाम के सामने सड़क के किनारे एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला ।‌ शनिवार दोपहर बाद मिले शव की सूचना राहगीरों ने महिंगवा थाना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई । मृतक की शिनाख्त चेतराम पुत्र लाल बहादुर यादव उम्र लगभग 47 वर्ष के रूप में हुई । पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी । मौत की खबर सुनकर घर में हाहाकार मच गया । वहीं परिजन घटनास्थल पर पहुंचे ।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेजने के लिए तैयारी शुरू किया तो परिजनों ने पोस्टमार्टम करने का विरोध किया । पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर अडे रहे । शाम पांच बजे तक कोई निर्णय नहीं निकल सका था।जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चेतराम पुत्र लाल बहादुर निवासी रमपुरवा शनिवार सुबह भयंकर रूप से शराब के नशे में चूर होकर कुम्हरांवा से बीकेटी जाने वाले मार्ग पर जा रहा था । उसके बाद किसी को नहीं पता चल सका कि उसकी मौत कैसे हुई है ।‌ मृतक चेतराम किसानी करता था । पत्नी निशा और उसके परिवार में दो बेटे हैं । मृतक का 22 वर्षीय बेटा हिमांशु इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है और दूसरा 18 वर्षीय बेटा विकास भी इंटर कॉलेज में पढ़ रहा है।थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरा ही जा रहा था, तभी मौके पर परिजन आ गये और कहने लगे कि हम शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। पुलिस ने उनको बहुत समझाया लेकिन परिजन किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुए और जबरिया शव को लेकर अपने घर चले गये।

Related Articles

Back to top button