घर के कमरे में लटकता मिला विवाहिता का शव

पिता की तहरीर पर पुलिस शुरू की ससुरालीजनों के खिलाफ कार्यवाही

हैदरगढ़ बाराबंकी। थाना सुबेहा क्षेत्र के गुलामाबाद गांव में एक विवाहिता का शव घर के कमरे में लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देर शाम मायके पक्ष वालो ने ससुरालीजनो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। तहरीर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गुलामा बाद निवासी मोहन पुत्र नत्थू की शादी बीते 09 माह पूर्व अहरपुर थाना बाजार शुकुल निवासी सियाराम की पुत्री मीनू से हुई थी। शादी के बाद मोहन मजदूरी करने परदेश चला गया घर पर मीनू अपने सास ससुर के साथ रहती थी। बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मीनू का शव घर के कमरे में लटक रहा था।

घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता सियाराम ने ससुरालीजन पर आरोप लगाते हुए बताया कि नौ माह पूर्व पुत्री मीनू का विवाह मोहन के साथ बड़े ही धूम-धाम से किया था और अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज में मोटरसाइकल भी दिया था। लेकिन ससुरालीजन द्वारा आए दिन पल्सर बाइक की मांग किया करते थे। इसी बात को लेकर आए दिन ससुरालीजनों द्वारा मेरी पुत्री से मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। पूर्व में दामाद व पुत्री के बीच विवाद हुआ था जिसका समझौता शुक्लबाजार थाने पर हुआ उसके बाद उसे ससुराल पुनः भेज दिया गया था। मृतका के पिता ने बातया कि ससुरालीजनो ने मेरी पुत्री को मार दिया है। वही इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह से बात किया गया तो उनका कहना था कि मायके पक्ष वालो से तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button