व्यवसाईयों की समस्या को लेकर उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल ने मिहीपुरवा एसडीएम से की मुलाक़ात

गल्ला मंडी इंस्पेक्टर द्वारा नहीं किया जा रहा कुछ व्यवसाईयों के लाइसेंस का नवीनीकरण।

एसडीएम ने मंडी सचिव से बात कर निस्तारण कर दिया आश्वासन

मिहीपुरवा बहराइच – मिहीपुरवा नगर पंचायत के कुछ फल व सब्जी व्यवसाईयों के लाइसेंस नवीनीकरण को लेकर पिछले एक माह से गल्ला मंडी इंस्पेक्टर एवं व्यापारियों में वार्तालाप चल रही है।
व्यापारियों का कहना है कि मंडी समिति की ओर से कुछ व्यवसाईयों के कागज पूरा न होने की बात कह कर उनके लाइसेंस नवीनीकरण पर रोक लगा रखी गई है। इसके आलावा मंडी इंस्पेक्टर की ओर से अपने चहेते लोगों का लाइसेंस नवीनीकरण कर दिया गया है, कुछ व्यवसाईयों को कागज की कमी बताकर बेवजह परेशान किया जा रहा है। कुछ व्यापारियों का कहना है कि हर बार की तरह उन लोगों ने लाइसेंस नवीनीकरण के लिए कागज प्रस्तुत किए थे। किंतु मंडी इस्पेक्टर की ओर से कुछ व्यापारियों का तो लाइसेंस नवीनीकरण कर दिया गया और कुछ लोगों का नवीनीकरण रोक दिया गया।

उक्त प्रकरण को लेकर मंगलवार को उद्योग व्यापार मंडल मिहींपुरवा के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात कर उप जिलाधिकारी से स्वयं मामले का संज्ञान लेकर समस्या के समाधान का निवेदन किया है।

उद्योग व्यापार मंडल मिहींपुरवा के कार्यवाहक अध्यक्ष छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि एसडीएम से वार्तालाप कर समस्या से अवगत कराया गया है। उपजिलाधिकारी की ओर से मामले का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम की ओर से आगामी 19 जुलाई को मंडी इंस्पेक्टर एवं कस्बे के व्यापारियों को एक साथ बैठा कर समस्या समाधान करने की बात कही गई है।

इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल मिहींपुरवा के कार्यवाहक अध्यक्ष छोटेलाल गुप्ता, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, बाबूलाल शर्मा, अनूप मोदी, सुदामा सिंह, गोविंद अग्रवाल, अशोक टेकड़ीवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button