उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन ज़िला अधिकारी को सौंपा

पीलीभीत। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष अफ़रोज़ जिलानी के निर्देश पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने ज़िले की सभी तहसीलों और कस्बों की इकाइयों ने अपने अपने यहां ज़िला अधिकारी व परगना मजिस्ट्रेट को वित्त मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा।जिसमें, बाढ़ से हुए व्यापारियों के नुकसान का मुआवजा, टैक्स दरों में कटौती, आयकर सीमा बढ़ाने, जीएसटी का सरलीकरण एवम दरों में कटौती, अनाज सहित रोज खाने बाली चीजों, वस्तुओं पर टैक्स हटाने, व्यापारियों को जीवन बीमा, निरंतर टैक्स भरने वाले को पेंशन तथा नए व्यापार शुरू करने हेतु सरकार द्वारा सहायता व प्रोत्साहन तथा बैंकों द्वारा कम से कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के साथ-साथ बिजली दरों को कम करने एवम ऑनलाइन कम्पनियों द्वारा समान बिक्री को सीमित करने तथा मध्य वर्ग के लोगों लिए सहूलियत सहित विभिन्न मांगे की गई।ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष अफरोज जिलानी पंकज अग्रवाल, अनिल महेंद्रु , रणवीर पाठक, शैली शर्मा, एडवोकेट आरके शर्मा, एडवोकेट प्रदीप श्रीवास्तव, विक्रांत मिश्रा, गौतम गुहा, मोहम्मद,आशीष सक्सेना,वीरेंद्र रस्तोगी, मुस्तकीम, ऋषि कनौजिया , आकाश सक्सेना , अतुल जायसवाल, रशीद अंसारी, मोहम्मद हसन खान,सुनील वर्मा ,विक्रांत मिश्रा, बबलू खान, जहानाबाद, बिंदु शर्मा, कंचन सक्सेना जिला अध्यक्ष, आशीष लोधी, महिला , सपना यादव प्रदेश उपाध्यक्ष महिला , सोभनी सिंह, परमजीत कौर, दर्शना कश्यप, अजय शर्मा एडवोकेट, आदित्य गंगवार , सौरभ यादव , प्रेम शंकर शर्मा, ऋषभ सिंह, राजीव राय, आसिफ , शुभान, वीरेंद्र रस्तोगी, सागर सैनी, राजन श्रीवास्तव, सैफ अंसारी आदि अन्य सभी पदाधिकारी व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button