भूमि विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, दो पक्षों में चलीं जमकर लाठियां, पांच घायल

घायलों को सीएचसी ख़मरिया में करवाया गया भर्ती

धौरहरा खीरी। थाना ख़मरिया क्षेत्र के दरिगापुर गांव में रविवार की दोपहर करीब 12 बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी और दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे बरसाए गए,जिससे दोनों पक्षों के कुल पांच लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी ख़मरिया में भर्ती कराया और विधिक कार्यवाही में जुट गई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दरिगापुर में घर की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दिनेशकुमार (40) पुत्र शिवचरण ग्राम पंचायत सेवता मजरा महराजापुरवा थाना रेउसा सीतापुर व रामऔतार निवासी दरिगापुर थाना खमरिया पक्ष के लोग आमने सामने आ गए और वाद विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा की कुछ ही देर में मारपीट शुरू हो गयी। दोनों गुटों में जमकर चले लाठी डंडों और धारदार औजारों के हमलों से दिनेश(40) पुत्र शिवचरण ,कमला देवी( 38) पत्नी दिनेश कुमार,अमित(19 )पुत्र दिनेश ग्राम पंचायत सेवता मजरा महराजापुरवा थाना रेउसा सीतापुर व द्वितीय पक्ष के रामऔतार (60)पुत्र मथुरा तथा मंजू देवी(32)पत्नी वीरेंद्र कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गई ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी ख़मरिया में भर्ती करवाया और विधिक कार्यवाही में जुट गई। दिनेश कुमार के अनुसार उनका विवाह दरिगापुर से हुआ था और उनके ससुर के कोई पुत्र न होने के कारण घर और जमीन भी उन्हें मिली थी। जिस पर विपक्षी कब्जा कर रहे थे। मना करने पर मारपीट करने लगे।

दरिगापुर कांड में एक सिपाही की भूमिका संदिग्ध,पीड़ित ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

दरिगापुर गांव में हुए जमीनी विवाद में घायल दिनेश कुमार का आरोप है कि विवाद को लेकर थाना ख़मरिया में पूर्व में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमे थाने पर तैनात आरक्षी राजीव कुमार द्वारा 1500 रुपया रिश्वत भी ली गयी थी और कहा गया था कि तुम्हारी जमीन पर कोई कब्जा नही करेगा।लेकिन सिपाही व थानाध्यक्ष ख़मरिया द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई और रविवार को विपक्षीगण अवैध कब्जा कर छप्पर चढ़ाने लगे,आरोप है कि मना करने पर लाठी डंडे लेकर हमला कर दिया।

Related Articles

Back to top button