काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं पूर्ति अधिकारी व कर्मचारी

गोंडा। यूपी फूड एंड सिविल सप्लाईज इंस्पेक्टर एंड ऑफिसर्स एसोसिएशन के निर्देश पर जिले के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक व लिपिक काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों द्वारा 10 सूत्रीय मांग सरकार के समक्ष रखी गई है, लेकिन सरकार द्वारा मांग नहीं माने जाने पर काली पट्टी बांधकर लोग कार्य कर रहे हैं। 15 अगस्त के चलते विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस क्रम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक काली पट्टी बांधकर अपने कार्यालय में कार्य को संपादित कर रहे हैं। अधिकारियों व कर्मचारी की मांग है कि हरदोई में दर्ज पूर्ति निरीक्षक पर मुकदमे को वापस लिया जाए। जब तक प्रशासन मांगों को पूरा नहीं करता वह लोग काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।

कर्मचारियों का कहना है कि तहसील स्तर के कार्यालय पर ऑपरेटर के साथ-साथ डाटा पैक भी उपलब्ध कराया जाए। जांच के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है, उसकी भी व्यवस्था की जाय। आंदोलित कर्मचारियों का यह भी कहना है कि हरदोई की घटना की सही तरीके से जांच हो। जो मुकदमा लिखाया गया है उसको वापस कर लिया जाए।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए कार्य कर रहे हैं। इसमें शिव प्रकाश त्रिपाठी, बालेश्वर मणि त्रिपाठी, हरिवंश यादव, अनुज, दिनेश वर्मा, रवि कश्यप आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button