मौज मस्ती के लिए चुराते थे लोगों की बाइक, एक ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार,तीन फरार

बाराबंकी। एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष धर-पकड़ अभियान के क्रम मे थाना रामसनेहीघाट पुलिस ने एक ऑटोलिफ्टर गैंग के सदस्य को गिरफ्तार करके विभिन्न क्षेत्रों से चुराई गई 10 बाइक बरामद हुई है और गैंग के तीन सदस्यों को वांछित किया गया है तीनो रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के ही निवासी बताये जा रहे है और आपस मे भाई है।एएसपी दक्षिणी डॉ. अखिलेश नरायण सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार मे पत्रकारवार्ता करके खुलासा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरियाबाद थानाक्षेत्र के बीकापुर गांव निवासी अमरेंद्र कुमार मिश्रा के पुत्र सुशील मिश्रा एक ऑटोलिफ्टर गैंग के सक्रिय सदस्य के रूप मे काफी समय से जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों मे आम लोगों की मेहनत की कमाई से खरीदी गई बाइको को निशाना बनाकर चुरा लिया करते थे और चोरी की उन बाइको मे दलाल के माध्यम से कूट रचित नंबर प्लेट लगाकर मनमाने दामो मे बेचकर मिली रकम से मौज मस्ती किया करते है गैंग के सभी सदस्य एक राजनैतिक संगठन के सदस्य भी जिसका पता लगाने के लिए पुलिस लगी हुई है। एएसपी ने यह भी बताया कि इन सभी की मौज मस्ती ने इन्हे आज चोर बना दिया और गैंग के तीन सदस्य फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है उन्हे भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा तीनो रामसनेहीघाट कोतवाली के मुरारपुर गांव निवासी मुलायम यादव,लालू यादव व नितिन यादव पुत्रगण विजय यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है इनकी भी गिरफ़्तारी अतिशीघ्र की जाएगी।इस गैंग का भंडाफोड़ करने मे कोतवाल रामसनेहीघाट ओमप्रकाश तिवारी, एसआई शशिकान्त सिंह, एसआई उदय शंकर सिंह चौहान, प्रशिक्षणाधीन एसआई आदित्यपाल,प्रशिक्षणाधीन आनंद प्रताप सिंह, महिला प्रशिक्षणाधीन एसआई मानसी देवी, महिला कांस्टेबल किरन यादव, कांस्टेबल बबित चौधरी, कांस्टेबल मनीष कुमार सिंह, सचिन कुमार, रवि सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button