राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में बीजेपी (BJP) की प्रचंड जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी में अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर मंथन चल रहा है. पार्टी भले ही अभी तक इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम पर को लेकर फाइनल फैसला न ले पाई हो लेकिन बीजेपी नेता इन राज्यों में भी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जैसे मुख्यमंत्री की मांग कर रहे हैं.
तीनों राज्यों में जीत के बाद योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग यूपी से आई है. जहां झांसी की बबीना सीट से बीजेपी विधायक राजीव सिंह ने सीएम योगी को लेकर बड़ा बयान दिया है और उन्होंने कहा कि चाहे एमपी हो या राजस्थान, छत्तीसगढ़ हो या फिर तेलंगाना ही क्यों न हो. हर कोई अपने राज्य में सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा है मुख्यमंत्री बनाना चाहता है.
सीएम योगी को लेकर दिया बड़ा बयान
बीजेपी विधायक से जब राजस्थान में बाबा बालकनाथ के मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश ही नहीं तेलंगाना में भी सब लोग योगी आदित्यनाथ जैसा ही मुख्यमंत्री चाहते हैं. आम जनता को योगी जैसा सीएम चाहिए वो देश की आंखों के तारे हैं. देश ही नहीं विश्व के तमाम देशों के लोग भी यूपी जैसी कानून व्यवस्था चाहते हैं. बाबा बालकनाथ भी नाथ संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं इसलिए उनकी छवि भी सीएम योगी जैसी है और राजस्थान में दावेदारी भी मजबूत बताई जा रही है.”
तीन राज्यों में सीएम पर सस्पेंस
दरअसल इस बार बीजेपी ने इन तीनों ही राज्यों में बिना मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव लड़ा था. ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा गया और बीजेपी को जबरदस्त जीत हासिल हुई है. बीजेपी इस बार इन तीनों ही राज्यों में नए चेहरे पर दांव लगा सकती है. यही वजह है कि अभी तक पार्टी में इस पर मंथन किया जा रहा है. ये तीनों ही राज्य बीजेपी के गढ़ भी रहे हैं ऐसे में इन राज्यों से कई बड़े नेता आते हैं, जिनका प्रदेश की राजनीति में खासा प्रभाव भी है. चाहे वो वसुंधरा राजे हो या शिवराज सिंह चौहान और डॉ रमन सिंह. यही वजह से ही पार्टी को नए सीएम के लिए ज्यादा हिसाब-किताब करना पड़ा रहा है.