निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूल रहे है आधार सेंटर संचालक

ग्रामीण परेशान, भाकियू जिलाद्य्क्ष ने लिया संज्ञान, होगी शिकायत

आधार कार्ड के नाम पर लोगों की जेब काट रहे हैं सेंटर संचालक

हैदरगढ़ बाराबंकी। नगर क्षेत्र अन्तर्गत खुले आधार कार्ड सेंटरो पर उच्चाधिकारियों की अनदेखी के चलते खुली लूट मची हुई है। सेंटर संचालक आधार कार्ड संसोधन, नए आधार व अपडेट करवाने के नाम पर शासन से निर्धारित शुल्क से कई गुना वसूल कर लोगो की मजबूरी का फायदा उठा रहे है। भाकियू राष्ट्रीयतावादी जिलाध्यक्ष ने बेलगाम सेंटर संचालकों के विरूद्व उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार आधार कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो सरकारी और गैरसरकारी, मतलब हर कही मान्य हो गया। यह कार्ड पहले जितनी आसानी से बन जाता था वह अब उतना ही कठिन हो गया है। आधार कार्ड सेंटरो की संख्या कम होने के नाते सेंटर संचालक लोेगों की मजबूरी का जमकर फायदा उठा रहे। यदि पीड़ित सुविधा शुल्क नही देता तो उसे तीन माह का समय बता कर टोकेन दे दिया जाता है, और जब वह बताए गए समय पर पहुंचता, तो उसे फिर समय दे दिया जाता है। जिसके बाद लोग थक हार कर सेंटरो पर घूम रहे किसी दलाल के चंगुल में फस कर शासन से निर्धारित शुल्क से दो गुना नही, पांच गुना रकम देकर आधार अपडेट, संसोधन अथवा नया आधार बनवाने को मजबूर हो जाता है। यह मामला कही और का नही बल्कि तहसील नगर क्षेत्र हैदरगढ़ से सटे बीएसएनएल आफिस में किराए पर संचालित हो रहे आधार कार्ड सेंटर का है। बीएसएनएल आफिस में तैनात अधिकारी और कर्मचारी सब कुछ जानते हुए भी अनभिज्ञ बने हुए है। आधार बनवाने के लिए बीएसएनएल आफिस के बाहर सुबह से ही सैकड़ो लोगो की लंबी कतारे लग जाती है, लोगो से जानकारी करने पर पता चलता है कि आधार बनवाने के लिए हैदरगढ़ के लोग ही नही बल्कि पडोसी जनपद रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, लखनऊ तक के लोग यहां यहां आतेे है, जो व्यति दलाल से सांठ-गांठ कर आता है उनका कार्य बड़े आसानी से हो जाता है और जो ऐसे आ जाते है उसे तीन माह का टोकेन देकर बैरंग वापस कर दिया है।

शिवरतनगंज जनपद अमेठी से अपने रिस्तेदार का आधार बनवाने आए उमेश शुक्ल का कहना था कि यहां दो माह पूर्व बच्चो का आधार अपडेट करवाने आया था फिर यहां टोकेन दे दिया गया। आज बताए गए समय पर पहुंचा उसके बाद भी आधार नही बना, मजबूरन हमे दलाल का सहारा लेना पड़ा तब जाकर आधार बन सका। रामलाल का कहना है कि राशन कार्ड केवाइसी हो रही है बच्चो का आधार अपडेट कराने आया था यहां निर्धारित शुल्क 100 रूपए की जगह 2 सौ रूपए खुले आम लिया जा रहा है। रामलाल ने बताया कि 10 रूपए टोकेन के नाम से भी लोगो से वसूल किया जाता है। शिवरतनगंज निवासी हीरालाल ने बताया कि पत्नी का आधार अपडेट कराने आया था यहां 100 रूपए की जगह 500 रूपए लिया गया। राजकरन यादव जलालपुर निवासी ने बताया की पुत्री प्रांसी और प्रांसु निवासी जरगावां का आधार अपडेट करना था जिसकी एवज में 600 रूपए प्रति व्यक्ति देना पड़ा। पूरे मितई वार्ड निवासी मनीष बाजपेयी ने बताया कि दो बच्चो का आधार अपडेट करवाना था कि जिसकी एवज में 5 सौ रूपए एक बच्चे की मांग की गई। नाम ना छापने की शर्त पर विवियापुर गांव निवासी गई ग्रामीणों ने बताया कि बीएसएनएल आफिस में आधार कार्ड के नाम पर खुल्लम खुल्ला लूटा जा रहा है। स्थानीय प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनभिज्ञ बना हुआ है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विधिचंद्र यादव ने कहा कि इस समय आधार कार्ड बनवाने के नाम पर लूट मची हुई है जल्द ही सेंटर बंद कराने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button