बैंक मैनेजर ने एक शख्स को लोन देने के नाम पर उससे धोखाधड़ी की

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक एसबीआई बैंक मैनेजर ने एक किसान को 12 लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की. उसने किसान को यह विश्वास दिलाया कि वह उसे लोन दिला देंगे. इसके बदले में मैनेजर ने 10 प्रतिशत कमीशन की बात भी कही. किसान ने पैसा इकट्ठा किया और मैनेजर को दे दिया. ऐसे में मैनेजर लोन देने के नाम पर किसान से हर शनिवार को एक देसी मुर्गा मांगता था. इस तरह उसने 900 मुर्गे किसान से ले लिए, जिनकी कीमत तकरीबन 39 हजार थी.

यह मामला बिलासपुर के मस्तूरी कस्बे से सामने आया है, जहां मस्तूरी कस्बे के रहने वाले किसान रूपचंद मनहर का मुर्गी फार्म है. अपने कारोबार को और आगे बढ़ाने की चाहत में किसान ने लोकल SBI बैंक मैनेजर से संपर्क किया और 12 लाख रुपये का लोन मांगा. इस पर मैनेजर ने कहा कि उन्हें लोन मिल जाएगा. मैनेजर ने किसान से कहा कि मुझे चिकन करी बहुत पसंद है और उसे लाने के लिए.

मैनेजर ने 900 मुर्गे खा लिए
लोन मिलने की उम्मीद में मनहर रोज बैंक मैनेजर के लिए चिकन लाता रहा. फिर बैंक मैनेजर ने हर शनिवार को एक देसी मुर्गा लाने के लिए कहा. हर इस तरह मैनेजर ने 39 हजार रुपये के 900 गुर्गे खा लिए लेकिन इतना करने पर भी जब बैंक मैनेजर ने लोन देने में देरी की, तो किसान को लगा कि बैंक मैनेजर उसे ऋण नहीं देना चाहता है और उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है

आत्महत्या की दी धमकी
इसके बाद किसान ने मैनेजर से परेशान होकर पुलिस से मैनेजर की शिकायत की. किसान ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की इसके साथ ही धमकी देकर कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो मैं एसबीआई बैंक के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या कर लूंगा. उन्होंने पुलिस को मैनेजर को दिए गए चिकन के बिल भी दिखाए. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है

Related Articles

Back to top button